तुम्ही बता दो कि ये जिंदगानी क्या है
तेरी ख़ामोशी मेरा इंतज़ार ये कहानी क्या है
लिख ना पाता था जो एक लफ्ज़ चाहकर कभी
आज उसकी कलम में ये रवानी क्या है
रोज़ वादा करके मुकर जाने वाले बता
आज ना आने के लिए बात बनानी क्या है
कभी लड़ते हो तो कभी खामोश रहते हो
यूँ ही गुज़र जाए तो फिर जवानी क्या है
जाने क्यूँ याद आते हो हर पल मुझे शैल
आखिर मुझसे तुम्हे ये परेशानी क्या है
लिख ना पाता था जो एक लफ्ज़ चाहकर कभी
आज उसकी कलम में ये रवानी क्या है
रोज़ वादा करके मुकर जाने वाले बता
आज ना आने के लिए बात बनानी क्या है
कभी लड़ते हो तो कभी खामोश रहते हो
यूँ ही गुज़र जाए तो फिर जवानी क्या है
जाने क्यूँ याद आते हो हर पल मुझे शैल
आखिर मुझसे तुम्हे ये परेशानी क्या है
No comments:
Post a Comment